हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

छिड़काव संज्ञा पु॰ [हिं॰ छिड़कना] पानी आदि छिड़कने की क्रिया । छोंटों से तर करने का काम । जैसे—यहाँ सड़कों पर छिड़काव नहीं होता । उ॰—सड़क सफाई होत करि छिड़काव । बग्गी बैठि हवा खाते आवैं उमराव ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ २, पृ॰ ६८९ ।