छिछला वि [हि॰ छूछा + ला (प्रत्य॰) अथवा देश॰] वि॰ स्त्री॰ छिछली (पानी की सतह) जो गहरी न हो । उथला । जैसे,—छिछला पानी, छिछला घाट, छिछली नदी । २. निम्न स्तर का अगंभीर । क्षुद्र । छिछोरा । जैसे,—वह छिछले स्वभाव का आदमी है ।