छाप
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछाप ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छापना]
१. वह चिह्न जो किसी रंग पुते हुए साँचे को किसी वस्तु पर दबाकर बनाया जाय । खुदे या उभरे हुए ठप्पे का निकान । जैसे, चंदन या गेरू क्री छाप, बूटी की छाप, हथेली की छाप ।
२. असर । प्रभाव । क्रि॰ प्र॰—डालना ।—पड़ना ।—लगना ।—लगना ।
३. मुहर का चिह्न । मुद्रा । उ॰—दान किए बिनु जान न पैहो । माँगत छाप कहा दिखराओ को नहिं हमको जानत । सूर श्याम तब कह्यो ग्वारि सों तुम मोकों क्यों मानत ।—सूर (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—पड़ना ।—लगना ।—लगाना ।
४. शंख, चक्र आदि के चिह्व जिन्हें वैष्णव अपने अंगों पर गरम धातु से अंकित कराते हैं । मुद्रा । उ॰—(क) द्वारका छाप लगे भुज मूल पुरानन गाहिं महातम भौंन हैं ।—(शब्द॰) । (ख) मेटे क्यों हूँ न मिटति छाप परी टटकी । सूरदास प्रभु की छबि हृदय मों अटकी ।—सूर (शब्द॰) ।
५. वह निशान जो साँचे में अन्न की राशि के ऊपर मिट्टी डालकर लगाया जाता है । चाँक ।
६. एक प्रकार की अँगूठी जिसमें नगीने की जगह पर अक्षर आदि खुदा हुआ ठप्पा रहता है । उ॰—विद्रुम अंगुरि पानि चरै रँग सुंदरता सरसानो । झाप छला मूँदरी झलकें, दमकैं पहुँची गजरा मिलि मानो ।—गुमान (शब्द॰) ।
७. कवियों का उपनाम ।
छाप ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ क्षेप( = खेप)]
१. काँटे या लकड़ी का बोझ जिसे लकड़िहारे जंगल से सिर पर उठाकर लाते हैं ।
२. बाँस की बनी हुई टोकरी जिससे सिंचाई के लिये जलाशय से पानी उलीचकर ऊपर चढ़ाते हैं ।