प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छल्ला संज्ञा पुं॰ [सं॰ छल्ली( = लता)]

१. वह सादी अँगूठी जो धातु के तार के टुकड़े को मोड़कर बनाई जाती है और हाथ पैर की उँगलियों में पहनी जाती है । मुंदरी । उ॰—अँगूठी लाल की करती कयामत आज गर होती । जिन्हें की आन पहुँची लड़ मुए वह एक छल्ली पर ।—कबिता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ २६ ।

२. अँगूठी की तरह की कोई मंडलाकर वस्तु । कड़ा । कुंडली ।

३. नैचे की बंदिश में वे गोल चिह्न जो रेशम या तार लपेटकर बनाए जाते हैं ।

४. वह पक्की पतली दीवार जो ऊपर से दिखाने या रक्षा के लिये कच्ची दीवार से लगाकर बनाई गई हो ।

५. तेल की बूँदे जो नीबू आदि की अर्क की बोतल मे ऊपर से इसलिये डाल दी जाती है जिससे अर्क बिगड़ने न पावे ।

६. एक प्रकार का पंजाबी गीत या तुकबंदी जिसे गा गाकर हिजड़े भीख माँगते हैं ।