प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छर्रा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छरना, झरना, या अनु॰ छरछर] [स्त्री॰ छर्रीं]

१. छोटी ककड़ी । कंकड़ आदि का छोटा टुकड़ा ।

२. लोहे या सीसे के छोटे छोटे टुकड़ों का समूह जो बंदूक में भरकर चलाया जाता है ।

३. वेग में फेकें हुए पानी के छोटे छोटे छोटों या कणों का समूह ।