छमछम संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] १. वह शब्द जो चलने में पैर में पहने हुए गहनों के बजने से होता है । नूपुर, पायल, घुँघरू आदि के बजने का शब्द । उ॰—छमछम करि छिति चलति छटि पायल दोउ छाजी ।—सुकबि (शब्द॰) । २. पानी बरसने का शब्द ।