छप्परबंद ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छप्पर + फा॰ वद] १. छप्पर छानेवाला । २. पूना के आसपास बसनेवाली एक जाति जो अपने को राजपूत कुल से उत्पन्न बतलाती है ।
छप्परबंद ^२ वि॰ जिसने घर बना लिया हो । जो बस गया हो । बसा हुआ । आबाद । जैसे,—छप्परबंद असामी ।