प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छपछपाना ^१ क्रि॰ अ॰ [अनु॰]

१. पानी पर कोई वस्तु जोर से पटककर छप छप शब्द उत्पन्न करना । पानी पर हाथ पाँव पटकना ।

२. कुछ तैर लेना । जैसे,—वे तैरते क्या है, यों ही पानी पर छपछपाते हैं ।

छपछपाना ^२ क्रि॰ स॰ [अनु॰] छड़ी या हाथ आदि पटककर पानी को इस प्रकार हिलाना जिसमें छप छप शब्द उत्पन्न हो ।