छपका
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछपका ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चपकना] सिर में पहनने का एक गहना जिसे लखनऊ में मुसलमान स्त्रियाँ पहनती है ।
छपका ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छपकना] पतली कमची । साँटा ।
छपका ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चार + पका] खुरवाले पशुओं का एक रोग जिसमें पशुओं को खुर पक जाते हैं । खुरपका ।
छपका ^४ संज्ञा पुं॰ [अनु॰]
१. पानी की भरपूर छींटा ।
२. एक प्रकार का जाल जिसमें कबूतर फँसाएँ जाते हैं ।
३. लकड़ी के संदूक में ऊपर का वह पटरा जिसमें कुंडे की जंजीर लगी रहती है ।
४. पानी हाथ पैर मारने की क्रिया या भावी ।
५. दाग । धब्बा ।
६. छापा । क्रि॰ प्र॰—मारना ।—लेना ।