हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

छंदोम संज्ञा पुं॰ [सं॰ छन्दोम]

१. द्वादशाह याग के अंतर्गत एक कृत्य का नाम । विशेष—यह द्वादशाह याग के आठवें, नवें और दसवे दिन तीन दिन तक होता था और प्रतिदिन उन तीन स्तोमों का गान होता था जो इसी नाम से विख्यात हैं । इस यज्ञ का फल कोई कोई राज्यप्राप्ति मानते हैं ।

२. वे तीन स्तोम जिनका गान छंदोम में होता था ।