प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छंदी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छंद ( = बंधन)] एक आभूषण जिसे स्त्रियाँ हाथों में कलाई के पास पहनती हैं । विशेष—यह गोल कंगन की तरह होता है जिसपर रवे की जगह गोल चिपटी टिकिया वैठाई रहती है । यह कंगन और पछेले के बीच में पहना जाता है ।

छंदी ^२ वि॰ [हिं॰ छंद + ई (प्रत्य॰)] कपटी । धोखेबाज । छली ।