हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

छननी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ क्षरण] वह छेददार वस्तु जिसमें कोई चीज छानी जाय । चलनी । उ॰—भस्मीभूत अस्थियों के अनगिन, स्तर की छननी में छनकर । एक मनमोहक उन्मादक झिलमिल निर्झर रूप ग्रहण कर ।—इत्यलम्, पृ॰ ६८ ।