छत्ता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछत्ता संज्ञा पुं॰ [सं॰ छत्र, प्रा॰ छत्त]
१. छाता । छतरी ।
२. पटाव या छत जिसके नीचे से रास्ता हो ।
३. मधुमक्खी, भिड़ आदि के रहने का घर जो मोम का होता है और जिसमें बहुत मे खाने रहते हैं ।
४. छाते की तरह दूर तक फैली हुई वस्तु । छतनार चीज । चकत्ता । जैसे, दूब का छत्ता । दाद का छत्ता ।
५. कमल का बीजकोश । पु
६. छत्रसाल राजा ।