प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छड़ा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छड़]

१. पैर में पहनने का चूड़ी के आकार का एक गहना । यह चाँदि की पतली छड़ या ऐंठे हुए तारों का बनाया जाता है और पाँच से लेकर दस बीस तक एक एक पैर में पहना जाता है ।

२. मोतियों के लड़ों का गुच्छा । लच्छा ।

छड़ा ^२ वि॰ [हिं॰छाँड़ना] [वि॰ स्त्री॰ छड़ी] अकेला । एकाकी । यौ॰—छड़ी सवारी । छड़ीं छटाँक ।