छठी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछठी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ षष्ठी, प्रा॰ छठी]
१. जन्म से छठे दिन की पूजा । छट्ठी । उ॰—काजर रोरी आनहू (मिलि) करौ छठी कौ चार । ऐपन की सी पूतरी सब सखियनि कियाँ सिंगार—सूर॰, १० । ४० । यौ॰—छठी बरही = जन्म से छठे और बारहवें दिन का उत्सव उ॰—छठी बारी लोक वेद विधि करि सुविधान विधानी । राम लखन रिपुदवन भरत धरे नाम ललित मुनि ज्ञानी ।— तुलसी (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—करना । उ॰—करी छठी छठयैं दिन राती । रस र॰, पृ॰ २१ । पूजना ।—पूजना ।