छटाँक संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ छ + टाँक, टक] एक तौल जो सेर का सोलहवाँ भाग है । पाव भर का चौथाई । मुहा॰—छटाँक भर = (१) तौल में पाव का चौथाई भाग । (२) बहुत थोड़ा । स्वल्प । कम ।