हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

छटपट ^१ संज्ञा पुं॰ [अनु॰] छटपटाने की क्रिया । बंधन या पीड़ा के कारण हाथ पैर फटकारने की क्रिया । उ॰—गजराज पंक में धँसा हुआ । छटपट करता था फँसा हुआ । —साकेत, पृ॰ १५६ । क्रि॰ प्र॰—करना ।

छटपट † ^२ वि॰ चंचल । चपल । नटखट ।