हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

छटका संज्ञा पुं॰ [हिं॰ छटकना] मछलियों के फँसाने का एक गड़्ढा जो दो जलाशयों के बीच तंग मेंड़ पर खोदा जाता है । उ॰—छटका परै छटकि कहाँ जइहो मीन बझा है जाले ।—सं॰ दरिया, पृ॰ १०६ । विशेष—यह गड़्ढा चार छह हाथ लंबा और हाथ दो हाथ चौड़ा तथा दो तीन हाथ गहरा होता है । मछलियाँ एक जलाशय से दूसरे में जाने के लिये कूदती हैं और इसी गड़्ढे में गिरकर रह जाती हैं । यह गड़्ढा प्रायः धान के खेतों की मेंड़पर पानी सूखने के समय खोदा जाता है । क्रि॰ प्र॰—लगाना ।