प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छकाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ छकना]

१. खिला पिलाकर तृप्त करना । खूब खिलाना पिलाना । संयो॰ क्रि॰—देना ।

२. मद्य आदि से मदमत्त करना ।

छकाना ^२ क्रि॰ स॰ [सं॰ चक्र ( = भ्रांत) ]

१. अचंभे में डालना । चक्कर में डालना ।

२. हैरान करना । दिक करना । तंग करना । जैसे, तुमने तो कल हमें खूब छकाया । संयों क्रि॰—डालना ।