छकड़ा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनछकड़ा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शकट, प्रा॰ सगड़ो, छगड़ो] बोझ लादने की दुपहिया गा़ड़ी जिसे बैल खींचते हैं । बैलगाड़ी । सग्गड़ । लढी । क्रि॰ प्र॰—चलना ।—चलाना । मुहा॰—छकड़ा लादना = छकड़े में बोझ या सामान भरना ।
छकड़ा ^२ वि॰ जिसका ढाँचा ढीला हो गया हो । जिसके अंजर पंजर ढीले हो गए हों । टूटा फूटा । क्रि॰ प्र॰—होना ।