प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छँड़ुआ ^१ † वि॰ [हिं॰ छाँड़ना]

१. जो छोड़ दिया गया हो । मुक्त ।

२. जो दंड़ आदि से मुक्त हो । अदंड़्य ।

३. जिसके ऊपर किसी प्रकार दबाव या शासन न हो ।

छँड़ुआ ^१ संज्ञा पुं॰

१. वह पशु जो किसी देवता के उद्देश्य से छोड़ा गया हो । देवता को उत्सर्ग किया हुआ पशु ।

२. ब्याज, कर या ऋँण आदि का वह भाग जिसे पानेवाले ने छोड़ दिया हो । छूट ।