प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

छँटना क्रि॰ अ॰ [सं॰ चटन ( = तोड़ना, छेदना)]

१. कटकर अलग होना । किसी वस्तु के अवयवों का छिन्न होना । जैसे, पेड़ की ड़ाल छँटना, सिर के बाल छँटना ।

२. अलग होना । दूर होना । निकल जाना । जैसे, मैल छँटना ।

३. समूह से अलग होना । तितर बितर होना । छितराना । जैसे, बादल छँटना, गोल के आदमियों का छँटना ।

४. साथ छोड़ना । संग से अलग हो जाना । मुहा॰—छँटे छँटे फिरना या रहना =दूर दूर रहना । साथ बचाना । कुछ संबंध या लगाव न रखाना ।

५. चुना जाना । चुनकर अलग कर लिया जाना । जैसे,—इसमें से अच्छे अच्छे आम तो छँट गए हैं । मुहा॰—छँटा या छँटा हुआ = (१) चुना हुआ । अलग किया हुआ । (२) चालाक । चतुर । धूर्त ।

६. साफ होना । मैल निकलना । जैसे, धूआँ छेटना, पेट छँटना ।

४. क्षीण होना । दुबला होना । जैसे, बदन छँटना ।