चौपड़ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चतुप्पट, प्रा॰ चफष्पट] १. चौसर नामक खेल । नर्दबाजी । २. इस खेल की बिसात और गोटियाँ आदि । २. पलंग आदि की वह बनावट जिसमें चौसर के से खाने बने हों । ४. आँगन की बनावट जिसमें चौसर के खाने बने हों ।