प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चौपट ^१ वि॰ [हिं॰ चौ (= चार ) + पट (= किवाडा़), या हिं॰ चापट] चारों ओर से खुला हुआ । अरक्षित । क्रि॰ प्र॰—छोड़ना ।

चौपट ^२ वि॰ [हिं॰ चौ ( = चार ) + पट ( = सतह ) ताप्तर्य, चारो तरफ से बराबर या विपरीत ( = नष्ट )] नष्ट भ्रष्ट । विध्वंस । तबाह । बरबाद । सत्यानाश । उ॰— जौ दिन प्रति अहार कर सोई । बिस्व बेगि सब चौपट होई ।—मानस, १ ।१८० । यौ॰—चौपट चरण = जिसके कहीं पहुँचते ही सब कुछ नष्ट भ्रष्ट हो जाय । सब्जकदम । चौपटा ।