चौदस संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चतुर्दशी, प्रा॰ चउद्दसि] वह तिथि जो किसी पक्ष में चौदहवें दिन होती हैं । चतुर्दशी । उ॰—फागुन बदि चौदस को शुभ दिन अरु रविवार सुहायो । नखत उत्तरा आप विचारयो काल कंस को आयो ।—सूर (शब्द॰) ।