चौगुना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचौगुना वि॰ [चतुर्गुण, प्रा॰ चउग्गुण ] [ बि॰ स्त्री॰ चौगुनी ] चार बार उतना ही । चतुर्गुण । चहारचंद । मुहा॰— मन चौगुना होना = उत्साह बढाना । चित्त और प्रसन्न होना । उ॰— विंध्यावली तिया सी न देखी कहूँ तिया नैना वीध्यो प्रभु पिया देखि कियो मन चौगुनी ।—प्रिया (शब्द॰) ।