चौखटा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचौखटा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चौखट]
१. 'चोखट' ।
२. चार लकड़ियों का ढाँचा जिसमे मुहँ देखने का या तसवीर का शीशा जडा जाता है । आइना, तसवीर आदी का फ्रेम ।
चौखटा ^२पु क्रि॰ स॰ [हिं॰ सं॰ चोषण, चोखना] चखना । आस्वादन करना । उ॰—मौन बरिस घन सुनिआरे चौखतहु तसु नाम ।—विद्यापति, पृ॰ ३४३ ।