हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चौखट संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चौ (= चार) + काठ]

१. द्वार पर लगा हुआ चार लकडियों का ढाँचा जिसमें किवाड के पल्ले लगे रहते हैं ।

२. देहली । डेहरी । दहलीज । मुहा॰—चौखट लाँघना = घर के अंदर या बाहार जाना ।