चौकोर
इस लेख में विक्षनरी के गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने हेतु अन्य लेखों की कड़ियों की आवश्यकता है। आप इस लेख में प्रासंगिक एवं उपयुक्त कड़ियाँ जोड़कर इसे बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। (मार्च २०१६) |
संज्ञा
- चार कोने वाला
उदाहरण
- उसके घर का चौकोर वाला हिस्सा काफी अच्छा दिख रहा है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चौकोर वि॰ [सं॰ चतुष्कोण, प्रा॰ चउक्कोण]
१. जिसके चार कोने हों । चौखुँटा । चतुष्कोण ।
२. क्षत्रियों की एक जाति या शाखा ।