चोली
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचोली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. स्त्रियों का एक पहनावा जो अँगिया से मिलता जुलता होता है । विशेष—अँगिया से इसमें भेद यह होता है कि इसमें पीछे की ओर बंद नहीं होता, बल्कि दोनों बगलों से कपडे़ का ही कुछ बढ़ा रहता है जिसे खींचकर स्त्रियाँ पेट के ऊपर गाँठ देकर बाँध लेती हैं ।
२. चोला नाम का एक प्रकार का कुरता । दे॰ 'चोला'
३. डलिया जिसमें पान आदि रखते हैं ।
४. अँगरखें आदि का वह ऊपरी अंश जिसमें बमद लगे रहते हैं । मुहा॰—चोली दामन का साथ = बहुत अधिक साथ या घनि- ष्ठता । ऐसा साथ जिसके जल्दी छूटने की संभावना न हो ।