प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चोबदार संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] वह नौकर जिसके पास चोब या असा रहता है । असाबरदार । विशेष— ऐसे नौकर प्रायः राजों, महाराजों और बहुत से रईसों की ड्यौढ़ियों पर समाचार आदि ले जाने और ले आने तथा इसी प्रकार के दूसरे कामों के लिये रहते हैं । सवारी या बारात आदि में ये आगे आगे चलते हैं ।