प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चोज संज्ञा पुं॰ [सं॰ √चुद्]

१. वह चमत्कारपूर्ण उक्ति जिससे लोगों का मनोविनोद हो । दूसरों को हँसानेवाली युक्तिपूर्ण बात । सुभाषित ।

२. हँसी ठट्ठा , विशेषत: व्यग्यपूर्ण उपहास । उ॰— किहि के बल उत्तर दीजै उन्हें सो सुनै बनै चोज चवाइन को ।— प्रताप(शब्द॰) ।