प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चेष्टा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. शरीर के अंगों की वह गति या अवस्था जिससे मन का भाव या विचार प्रकट हो । वह कायिक व्यापार जो आंतरिक विचार या भाव का द्योतक हो ।

२. नायिका या नायक का वह प्रयत्न या उपाय जो नायक नायिका के प्रति प्रेम प्रकट करने के लिये हो ।

३. उद्योग । प्रयत्न । कोशिश ।

४. कार्य । काम ।

५. श्रम । परिश्रम ।

६. इच्छा । कामना । ख्वाहिश ।

७. मुँह की वह आकृति जिससे मानसिक स्थिति प्रकट होती है (को॰) ।