प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चुसना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ चूसना]

१. चूसा जाना । ओठ से खींचकर पिया जाना । चचोड़ा जाना ।

२. निचुड़ जाना । गर जाना । निकल जाना ।

३. सारहीन होना । शक्तिहीन होना ।

४. धनशून्य होना । देते देते पास में कुछ रह न जाना । जैसे,—हम तो चुस गए, अब हमारे पास रहा क्या ? संयों॰ क्रि॰—जाना ।

चुसना ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चुसनी] बड़ी चुसनी ।