चुन्नी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचुन्नी सज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चूर्णिका या चूर्णीकृत]
१. मानिक, याकूत या और किसी रत्न का बहुत छोटा टुकड़ा । बहुत छोटा नग ।
२. अनाज का चूर । भूसी मिले अन्न के टुकड़े ।
३. स्त्रियों की चददर । ओढ़नी ।
४. लकड़ी का बारीक चूर जो ओरी से चीरने पर निकलता है । कुनाई ।
५. चमकी या सितारे जो स्त्रियाँ अपना सौदर्य बढ़ाने के लिये माथे और कपोलों पर चिपकाती हैं । उ॰—तिलक सँवारि जो जो चुन्नी रची । दुइज माँझ जानहुँ कचपची ।—जायसी (शब्द॰) । मुहा॰—चुन्नी रचना = मस्तक और कपोलों पर सितारे या चमकी लगाना ।