हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चुगली संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ चुगली] पीठ पीछे की शिकायत । दूसरे की निंदा जो उसकी अनुपस्थिति में तीसरे से की जाय । उ॰— अपन् नृप को इहै सुनायो । ब्रजवारिन बटपारिन हैं सब चुगली आपहिं जाय लगायो ।—सूर (शब्द॰) । मुहा॰—चुगली खाना = पीठ पीछे निंदा करना । झुठी निंदा करना ।

चुगली पु † संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ चुगुलीं] दे॰ 'चुगली' ।