प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चुकाना ^२ वि॰ चुकनेवाला । अवसर खोनेवाला । भूलनेवाला ।

चुकाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ चुकना]

१. बेबाक करना । किसी प्रकार का देना साफ करना । अदा करना । परिशोधकरना । जैसे,— दाम चुकाना, रूपया चुकाना, ऋण चुकाना ।

२. निबटना । तै करना । ठहरना । जैसे,—सौदा चुकाना । झगडा चुकाना ।