हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चुंबकीय वि॰ [सं॰]

१. चुंबक संबंधी ।

२. जिसमें चुंबक का गुण हो । उ॰—और ठेले जाने की वह क्रिया चुंबकीय खिंचाव—कभी कभी ऐसा प्रबल होता है कि उसके लिये अकूल समुद्र में फाँद पडने या चट्टान से टकराकर उसपर अपना सिर पटकने के लिये भी वह स्वेच्छा से राजी हो जाती है ।—जिप्सी, पृ॰३६९ ।