हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चीवर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. योगियों, संन्यासियों या भिक्षुओं का फटा पुराना कपडा ।

१. बौद्ध संन्यासियों के पहनने के वस्त्र का ऊपरी भाग । विशेष—बौद्ध संन्यासियों के पहनने का वस्त्र दो भागों में होता है । ऊपरी भाग को चीवर और नीचे के बाग की निवास कहते हैं ।