चीतल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचीतल संज्ञा पुं॰ [सं॰ चित्ती ( = लंबी धारी या दाग )]
१. एक प्रकार का हिरन जिसके शरीर पर सफेद रंग की चित्तियाँ या बुँदकियाँ होती हैं । विशेष—यह मझोले कद का होता है और सारे भारत में प्रायः जल के किनारे झुंडों में पाया जाता है । इसके अयाल नहीं होती है । इसकी मादा गर्भ धारण के आठ महीने बाद बच्चा देती है ।
२. अजगर की जाती का पर उससे छोटा एक प्रकार का साँप । विशेष—इसके शरीर पर छोटी छोटी चित्तियाँ होती हैं । इसके आगे का भाग पतला और मध्य का बहुत भारी होता है । यह खरगोश, बिल्ली या बकरे के छोटे बच्चों को निगल जाता है ।
३. एक प्रकार का सिक्का ।