प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चीकना ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ चीत्कार]

१. पीडा़ या कष्ट आदि के कारण जोर से चिल्लाना । संयो॰ क्रि॰—उठना ।—पड़ना ।

२. बहुत जोर से चिल्लाना । बहुत ऊँचे स्वर से बात करना ।

चीकना पु ^२ वि॰ [हिं॰ चिकना] [वि॰ स्त्री॰ चीकनी] दे॰ 'चिकना' । उ॰—अलकावलि काली चीकनी घुँघुराली ।—प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ १३० ।