प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चीक ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चीत्कार] पीडा़ या कष्ट आदि के कारण बहुत जोर से चिल्लाने का शब्द । चिल्लाहट ।

चीक ^२ † संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चिक] मांस बेचनेवाला । कसाई । बूचर । विशेष—प्रायः बूचरों की दूकानों पर आड़ के लिये चिकें टँगी रहती है, इसी से उन्हें चीक कहते हैं ।

चीक ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ चिकिल] दे॰ 'कीच' या 'कीचड़' ।