चिह्न
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचिह्न संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ चिह्नित]
१. वह लक्षण जिससे किसी चीज की पहचान हो । निशान ।
२. पताका । झंडी ।
३. किसी प्रकार का दाग या धब्बा ।
४. छाप (पैरों का निशान) (को॰) ।
५. रेखा । लकीर (को॰) ।
६. पद आदि की सूचक चीज (को॰) ।
७. लक्ष्य (को॰) ।
८. स्मृति दिलानेवाला वस्तु (को॰) ।