हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चिपकाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ चिपकना]

१. किसी लसीली वस्तु को बीच में देकर दो वस्तुओं को परस्पर इस प्रकार जोड़ना कि वे जल्दी अलग न हो सकें । चिमटना । श्लिष्ट करना । चस्पाँ करना । जैसे,—इस कागज पर टिकट चिपका दो ।