प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चिपकना क्रि॰ अ॰ [अनुकरणात्मक देश॰]

१. बीच में किसी लसीली वस्तु के कारण दो वस्तुओं का इस प्रकार जुड़ना कि जल्दी अलग न हो सकें । सटना । चिमटना । श्लिष्ट होना । जैसे,—इस पुस्तक के पन्ने चिपक गए हैं । क्रि॰ प्र॰—जाना ।

२. प्रगाढ़रूप से संयुक्त होना । लिपटना ।

३. स्त्री पुरुष का संयोग होना । स्त्री पुरुष का परस्पर प्रेम में फँसना ।

४. रोजगार से लगना । किसी काम में लगना ।