हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चिन संज्ञा पुं॰ [देश॰]

१. एक बहुत बड़ा सदाबहार पेड़ जो हिमालय पर शिमले के आसपास बहुत होता है । विशेष—इसकी लकड़ी बहुत मजबूत होती है और इमारतों में लगती है ।

२. एक घास जिसे चौपाए बड़ी रुचि से खाते हैं । विशेष—यह घास खेतों के किनारे होती है । इसे सुखाकर भी रख सकते हैं ।