प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

चित्रपट संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह कपड़ा, कागज या पटरी जिसपर चित्र बनाया जाय या बना हो । चित्राधार ।

२. वह वस्त्र जिसपर चित्र बने हों । छीट ।

३. चित्र । तसवीर (को॰) ।

४. सिनेमा कि फिल्म । सिनेमा ।