हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

चितेरा संज्ञा पुं॰ [सं॰ चित्रकार या हिं॰ चित ( = सं॰ चित्र) + एरा (प्रत्य॰)] [स्त्री॰ चितेरिन] चित्रकार । चित्र बनानेवाला । तसवीर खींचनेवाला । मुसौबर । कमंगर । उ॰—चकित भई देखैं ढिग ठाढी । मनी चितेरे लिखि लिखि काढ़ी ।—सूर (शब्द॰) ।