चितवन संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चेतना] ताकने का काम भाव या ढंग । अवलोकन । दृष्टि । कटाक्ष । नजर । निगाह । उ॰—सलज्ज लोचनों की मनोहारी चितवन ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ १२५ । मुहा॰—चितवन चढ़ाना = त्योरी चढ़ाना । भौं चढ़ाना ।
1. प्रेम की दृष्टि से देखना ।