चिकनी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनचिकनी ^१ वि॰ स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'चिकना' ।
चिकनी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] दे॰ 'चिकनी सुपारी' ।
चिकनी मिट्टी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चिकनी + मिट्टी]
१. काले रंग की लसदार मिट्टी जो सिर मलने आदि के काम में आती है । करैली मिट्टी । काली मिट्टी । विशेष—चना, अलसी, जो आदि इस मिट्टी में बहुत अधिक होते हैं ।
२. पीले या सफेद रंग की साफ लसीली मिट्टी जो बड़ी नदियों के ऊँचे करारों में होती है और लीपने पोतन के काम में आती है ।
चिकनी सुपारी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ चिक्कणी] एक प्रकार की उबाली हुई सुपारी जो चिपटी होती है । चिकनी डली । विशेष—दक्षिण के कनारा नामक प्रदेश में यह सुपारी उबालकर बनाई जाती है, इसी से इसे दक्खिनी सुपारी भी कहते हैं ।